रेलवे यात्रियों को अब टिकट लेने में नहीं होगी परेशानी: मुजफ्फरपुर समेत इन स्टेशनों पर लगाए गए 13 ATVM मशीन
मुजफ्फरपुर।
सोनपुर मंडल द्वारा हाजीपुर स्टेशन पर 3 एटीवीएम, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चार एटीवीएम , बरौनी जंक्शन पर तीन एटीवीएम और खगरिया जंक्शन पर तीन एटीवीएम मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम मशीने स्थापित की जा चुकी हैं। जहां से यात्री अपनी सुविधा अनुसार यूपीआई या स्मार्ट कार्ड के माध्यम से एटीवीएम पर स्वयं टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके लिए बुकिंग काउंटर से एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होता है। यात्रियों को इस स्मार्ट कार्ड को समय-समय पर जरूरत के अनुसार रिचार्ज करवाते रहना होगा ।स्मार्ट कार्ड में जब तक पर्याप्त पैसा रहेगा यात्री इस कार्ड से भुगतान करके एटीवीएम मशीन की सहायता से अपने मनचाहे स्टेशनों के लिये टिकट ले सकते हैं।
अपने स्मार्टफोन पर ऐप के माध्यम से टिकट लेने से यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नही होती तथा समय की बचत भी होती है। इसके अलावा सोनपुर मंडल मे कोरोना काल के पूर्व खोले जा रहे यू टी एस काउंटर के संख्या के बराबर काउंटर नियमित रूप से खोले जा रहे हैं एवं आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया भी जा रहा है