दलसिंहसराय:बिहार महिला अंडर-17 फुटबॉल:11 जिलाें की 110 महिला खिलाड़ियाें ने दिया ट्रायल
समस्तीपुर।
छत्रधारी इंटर महाविद्यालय के मैदान में बुधवार से दो दिवसीय बिहार महिला फुटबॉल जूनियर अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप के लिए महिला खिलाड़ी के कैंप के लिए दो दिवसीय ट्रायल शुरू किया गया। स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में ट्रायल का आयाेजन किया गया। मुख्य चयनकर्ता बिहार फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन, स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जमील अख़्तर, सचिव इस्लाम, टाउन क्लब के कोच मुकेश राय ने 11 जिलों से आए महिला खिलाड़ी का ट्रायल लिया। चयन में बेतिया से 5 खिलाड़ी, मुजफ्फरपुर से 6 खिलाड़ी, समस्तीपुर से 16 खिलाड़ी, बेगूसराय से 8 खिलाड़ी, गोपालगंज से 12 खिलाड़ी, सीवान से 19 खिलाड़ी, पूर्णिया से 5 खिलाड़ी, खगड़िया से 8 खिलाड़ी, वैशाली, दरभंगा और मुंगेर जिला से दो-दो खिलाड़ियों सहित 110 ने भाग लिया।
राष्ट्रीय प्रतियाेगिता में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ी
दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ी महिला फुटबॉल जूनियर अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप के लिए होने वाली कैंप में भाग लेंगे । चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ी की चयन सूची का प्रकाश बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा की जाएगी। मौके पर खेल प्रेमी दिलीप चौधरी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रामु भगत, अरविंद कुमार, धीरज कुमार, नजरे आलम आदि मौजूद थे। इस दौरान खिलाड़ियों में हर्ष था।