स्कॉर्पियो गोलीकांड में दो गिरफ्तार:8 लाख बकाया नहीं देने पर दोस्तों ने ही जाहिद की गोली मार कर दिया था हत्या
समस्तीपुर।
चलती स्कार्पियों गोलीकांड का नगर पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर लिया। कबाड़ी कारोबारी मुसरीघरारी थाने के चौसिमा निवासी जाहिद की हत्या उसके ही मित्रों ने आठ लाख रुपए बकाया नहीं देने के कारण की थी। इस मामले में पुलिस ने जाहिद के मित्र सरायरंजन थाने के किशनपुर युसुफ निवासी लक्की उर्फ मो. सैयद व गंगापुर के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि आठ लाख रुपए बकाया नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी। नगर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी हृदयकांत ने बताया कि सुबह इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के साथ दारोगा अनिल कुमार, अखिलेश व मुसरीघरारी थानाध्यक्ष आफताब ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एसपी ने बताया कि जाहिद की लंबे समय से लक्की के साथ दोस्ती थी। लक्की के अनुसार जाहिद ने जमीन का कारोबार करने के लिए उससे दो चरणों में आठ लाख रुपए से अधिक ले रखा था लेकिन राशि लौटा नहीं रहा था। उल्टे रुपये से वह एैस मौज कर रहा था।
लक्की का उधार चुकाने के लिए जाहिद ने बरौनी के कारोबारी इजहार के अपहरण की बनाई थी योजना
एसपी ने बताया कि लक्की का उधार चुकाने के लिए जाहिद ने बरौनी के इजहार नामक कारोबारी के अपहरण की योजना बनाई। फिरौती में मिलने वाली राशि से लक्की का रुपए चुकाने की बात कही। योजना अनुसार सभी 14 मार्च को बरौनी पहुंचे, जहां कबाड़ी का वाहन खरीदने की बात कह कर इजहार को वाहन में बैठा लिया। लेकिन तीनों की नीयत ठीक नहीं लगता देख इजहार महादेव चौक के पास वाहन से कूद कर फरार हो गया। इसकी सूचना उसने स्थानीय थाने को भी दी थी।
कारोबारी जाहिद के मुंह में लक्की ने मारी थी मोक्षधाम के पास तीन गोली
रास्ते में पैसे के लेनदेन के विवाद में लक्की ने मार दी जाहिद को गोली
एसपी ने बताया कि इजहार के वाहन से कूद कर भागने के बाद तीनों बदमाश रोसड़ा होते हुए मुसरीघरारी लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लक्की का जाहिद से बकाए को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रोसड़ा बाइपास के मोक्षधाम के पास लक्की ने जाहिद को गर्दन व मुंह में तीन गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मुसरीघरारी थाना पर वाहन लगाकर लक्की के सरेंडर की थी योजना
लक्की ने बताया कि हत्या के बाद लक्की शव रखे स्कार्पियों को मुसरीघरारी थाने पर लगा कर पुलिस को सरेंडर करने की सोचते हुए आगे बढ़ रहा था। लेकिन मोहनपुर रोड में पशुपालन कार्यालय के पास जाम था जिससे वह डर गया। इसके बाद लक्की व पप्पू ने वाहन को सड़क किनारे लगा दिया व गाड़ी में पिस्टल व गोली छोड़ वहां से फरार हो गया।
स्काॅर्पियों में बरामद पिस्टल से ही की गई थी हत्या : गिरफ्तार लक्की ने पुलिस को बताया कि स्काॅर्पियों में बरामद पिस्टल से ही जाहिद की हत्या की थी। गाड़ी में खून से लथपथ शव के कारण सभी घबड़ा गया था।