Monday, November 25, 2024
Samastipur

शराब पीकर छात्रों की ले रहे थे परीक्षा, पुलिस ने क्लास से बाहर से दबोचा

समस्तीपुर जिला में जिन शिक्षकों के सहारे सरकार शराबबंदी पर नकेल लगाना चाह रही है, वही शिक्षक शराब पीकर विद्यालय में बच्चों की परीक्षा लेने पहुंच रहे हैं। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा बाजार उर्दू का है। मंगलवार को पुलिस ने स्कूल से एक शिक्षक को शराब पीकर छात्रों की परीक्षा लेते गिरफ्तार किया है। शिक्षक की पहचान लसकारा वार्ड संख्या दो निवासी अरविंद कुमार चौधरी के रूप में हुई है।

स्थानीय के अनुसार शिक्षक अरविंद कुमार चौधरी पूर्व से ही शराब सेवन के आदि थे। वह उत्कर्मित मध्य विद्यालय मोरवा बाजार उर्दू में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत है। स्थानीय स्तर पर रोज-रोज शराब का सेवन कर विद्यालय आने की चर्चा थी। आज भी वह पहले की तरह ही शराब पीकर स्कूल पहुंचकर छात्रों का परीक्षा ले रहे थे।

इसी बीच ताजपुर पुलिस आई और उपस्थित शिक्षकों से अरविन्द कुमार चौधरी के संबंध में पूछताछ शुरू किया। पूछताछ के बाद जैसे ही वह क्लास से बाहर निकले कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई। जहां से अस्पताल में हुई मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई है।इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि उक्त शिक्षक द्वारा शराबबंदी के बाद भी शराब पीकर विद्यालय आते हैं। सूचना के बाद जब पुलिस विद्यालय पहुंची तो वह शराब के नशे में पाए गए। कागजी कार्रवाई के बाद शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!