Sunday, November 24, 2024
Lakhisarai

रेल डाक सेवा के आह्वान पर आरएमएस में दूसरे दिन किया गया प्रदर्शन

लखीसराय  :- संयुक्त डाक संघर्ष समिति एवं रेल डाक सेवा पीटी प्रमंडल फेडरेशन यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन मंगलवार को आरएमएस क्यूल ब्रांच के सेक्रेटरी मोहम्मद अब्दुल रहमान की अगुवाई में केंद्र सरकार की श्रम नीति के विरोध में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया।इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति एवं रेल डाक सेवा समिति पीटी प्रमंडल क्यूल के संयुक्त तत्वावधान में 21 सूत्री मांगों के समर्थन में तमाम आरएमएस कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए एवं अपनी मांगों को अविलंब पूरा किए जाने की बातें कहीं ।विदित हो कि इनकी प्रमुख मांगों में से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने के अलावे रेल डाक सेवा में कार्यरत कर्मियों के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं को दिया जाना प्रमुख ।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से श्रमिक संगठनों की तमाम मांगों के अनुरूप नियमों का क्रियान्वयन किए जाने की मांग की।ट्रेड यूनियन का लगातार दूसरे दिन आम हड़ताल जारी रहने के चलते मंगलवार को भी केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित तमाम कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होते देखा गया।प्रदर्शन के दौरान आर एम एस के नेता धर्मेंद्र कुमार , मो0अब्दुल रहमान, लक्ष्मी कुमारी ,बृजेश कुमार ,अजीत कुमार आजाद, कृष्णा पंडित, इंद्रदेव सिंह सहित

काफी संख्या में अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!