क्यूल नदी स्थित पथला घाट से गायत्री मंदिर तक पुल निर्माण कराए जाने को लेकर सांसद को सौंपी मांग पत्र
लखीसराय
ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य संघ के युवा तेजतर्रार नेता विकास कुमार उर्फ पृथ्वी कुमार की ओर से गुरुवार को स्थानीय केआरके ग्राउंड में आयोजित एक बैठक में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को क्यूल नदी स्थित पथला घाट से गायत्री मंदिर तक पुल निर्माण कराए जाने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया।
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सौपे गए मांग पत्र में वार्ड सदस्य संघ के नेता विकास कुमार उर्फ पृथ्वी कुमार एवं नितेश कुमार उर्फ चंदन मंडल ने कहा है कि जनहित में पथला घाट अवस्थित पुल का निर्माण किया जाना अनिवार्य है ।
इस पुल का निर्माण होने से मुंगेर, भागलपुर, जमुई ,लखीसराय सहित अन्य स्थानों के लिए लोगों का आवागमन करने में सहूलियत होगी।
वहीं स्थानीय लोग भी कम समय एवं दूरी के बीच आवागमन कर पाएंगे ।
सांसद को सौंपे गए पत्र में इन नेताओं ने कहा है कि खासकर बरसात के मौसम में किउल से लखीसराय आवागमन करने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ता है।
मानसून का प्रवेश करते ही लोग रेलवे फुटपाथ ब्रिज के सहारे लखीसराय से क्यूल आवागमन करते हैं ।
जबकि वाहन चलाने वाले गढीविशन पुर- विद्यापीठ चौक के रास्ते लखीसराय पहुंच पाते हैं। सांसद को दिए गए पत्र में वार्ड सदस्य संघ के नेता ने कहा कि सरकार की ओर से इस बाबत में पहले भी पहल किए गए थे। लेकिन बीच में कार्यक्रम को छोड़ दिया गया।
जिसके चलते पुल निर्माण कार्य लंबित पड़ी है ।
उन्होंने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण होने से लखीसराय क्यूल रेलवे स्टेशन के बीच भी आम यात्रियों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी।
इस बीच खगौर पंचायत के युवा वार्ड सदस्य विकास कुमार उर्फ पृथ्वी कुमार किउल नदी में पथला घाट के नजदीक पुल निर्माण को लेकर जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मांग पत्र सौंपकर इस मामले पर गंभीरता पूर्वक पहल करने की गुजारिश की है।