विद्यापतिनगर के कोल्ड स्टोरेज में राइफल के साथ घुसे कई बदमाश,मारपीट और तोड़फोड़ के बाद जान से मारने की दी धमकी ।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर के विद्यापतिनगर सिमरी कोल्ड स्टोरेज पर रायफल के साथ घुसे लोगों की मारपीट और तोड़फोड़ करने का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आ गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि लोग किस तरह कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री पार कर अंदर घुस गए हैं। इसके बाद गेट का ताला तोड़ मालिक और कर्मियों से मारपीट करते हुए सामान की तोड़फोड़ कर रहे हैं।
घटना को लेकर कोल्ड स्टोरेज के मालिक सिमरी गांव निवासी सुशील कुमार आनंद ने विद्यापतिनगर थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि 24 मार्च की दोपहर कांचा निवासी परम राय रायफल सहित अन्य हथियार के साथ अपने कुछ साथियों को लेकर कोल्ड स्टोरेज पर आए और जान मारने की धमकी दी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की बात कही।
रंगदारी की मांग
आनंद ने बताया कि 25 मार्च की दोपहर परम राय, रंजीत राय, विक्रम कुमार, अरविंद राय कुछ लोगों के साथ दोबारा हाथों में फरसा, भाला, लोहे का रड, रायफल, हंसुआ, प्रतिबंधित हथियार के साथ कैंपस में बाउंड्री फांदकर घुसे। गेट का ताला तोड़ा और मारपीट की। मैनेजर पंकज कुमार को लोहे के रड से मारा। मुझे भी गला दबाकर मारना चाहा, लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगा देख छोड़ दिया। सोने की चेन और 6 लाख 91 हजार रुपए ले गए।
इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा गया है।
खबरें और भी हैं…