मोख्तियारपुर सलखननी में गैस भेंडर से हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने 33 हजार लुटा
दलसिंहसराय,
थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखननी गांव में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने गैस भेंडर से हथियार के बल पर 33 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.जानकारी के अनुसार सूर्या इंटर प्राइजेज भारत गैस दलसिंहसराय के गैस भेंडर गोसपुर गांव निवासी स्व रामसगुन सिंह के पुत्र विकास कुमार पीकअप से क्षेत्र में गैस वितरण का काम करता है.
शुक्रवार की शाम वह मोख्तियारपुर से गैस वितरण कर दलसिंहसराय एजेंसी लौट रहा था.इसी दौरान मोख्तियारपुर स्कूल के पास एक काले रंग के स्पेंडर मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे दो की संख्या में आए बदमाशों ने पीकअप को ओवरटेक कर रोका फिर पिस्टर सटा कर रुपये की मांग करने लगा.वही पीकअप में रुपये से भरा झोला ले लिया.इतना ही नही बोला कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटे है.