सरदारगंज चौक पर पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर जप्त किया पाँच ट्रक
दलसिंहसराय,शहर में ओवरलोड वाहनों को लेकर sdo प्रियंका कुमारी व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दलसिंहसराय के एनएच 28 सरदारगंज चौक एंव अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की.इसमें बिना परमिट,बिना चलान,ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए 5 वाहन को जप्त किया गया.सभी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें दलसिंहसराय थानों को सौंप दिया गया.