पटना साहिब स्टेशन पर यात्रियों को जल्द मिलेगी विशेष सुविधाएं
पटना सिटी। पटना साहिब स्टेशन को और सुविधा युक्त बनाया जाएगा। ये बातें बुधवार की शाम रेलवे बोर्ड यात्री सेवाओें के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के बाद कहीं। जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया। वरीय उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह तथा महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने प्रबंधक समिति की ओर से ज्ञापन सौंपकर पटना साहिब स्टेशन पर प्रमुख गाड़ियों के ठहराव तथा एक्सलेटर समेत अन्य सुविधा बहाल करने की मांगें रखीं। प्रबंधक सरदार दलजीत सिंह ने दशमेश गुरु के इतिहास की जानकारी दी। इससे पूर्व बाललीला गुरुद्वारा मैनी संगत में उन्होंने मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया। बाललीला गुरुद्वारा के प्रमुख कारसेवक बाबा गुरविदर सिंह ने बाहर के संगतों की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा गुरु महाराज का पोट्रेट लगाने की मांग रखी।
इससे पहले उन्होंने पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को राजीव पासवान, कुमार विजय पासवान, राजेश साह, प्रदीप काश, डा. विनोद अवस्थी ने ज्ञापन सौंपकर पटना साहिब स्टेशन को सुविधायुक्त बनाने की मांग रखी। उन्होंने रेल यात्रियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने यात्री सेवाओं में विकास को लेकर रेल अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने स्वच्छता और सुरक्षा को रेलवे का मुख्य संकल्प दोहराते हुए सभी स्टेशनों पर यात्री सेवाओं में विशेष सुधार किए जाने की बात दोहराई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देश के मुताबिक पिछले कुछ सालों में रेलवे में काफी बदलाव किया गया है। रेलवे के आधुनिकीकरण का ही परिणाम है कि अब लोग हवाई यात्रा के बजाए रेल के माध्यम से अपना सफर पूरा करना चाहते हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाए जाने को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रेल अधिकारियों के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।