Saturday, January 18, 2025
Samastipur

अच्छी खबर:टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचना हाे ताे एटीवीएम से लें जनरल टिकट

समस्तीपुर
रेलवे मंडल के समस्तीपुर समेत मंडल के पांच स्टेशनों पर केशलैस टिकट सेवा शुरू हो गई है। इस मशीन की मदद से लोग ऑनलाइन पेमेंट कर आसानी से टिकट खरीद व एमएसटी का रिनोवेशन करा सकते हैं। इसके लिए समस्तीपुर जंक्शन पर तीन अलग-अलग स्थानों पर एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इसके अलावा रेलवे मंडल के रक्सौल स्टेशन पर तीन, दरभंगा में चार, नरकटियागंज में तीन व सहरसा स्टेशन पर तीन मशीन अलग-अलग लोकेशन पर लगाई गई है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में मंडल के बेतिया व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भी तीन-तीन एटीवीएम मशीन लगाने की योजना है, ताकि लोग भीड़ से बचते हुए केशलैस टिकट खरीद सकें। डीआरएम अधिक-से-अधिक लोगों को इस मशीन का उपयोग करने का आह्वान किया है।

एटीवीएम से कैश और केशलैस दोनों तरीके से टिकट खरीदने की व्यवस्था
रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगने वाली एटीवीएम मशीन से लोग कैश व केशलैस व्यवस्था के तहत टिकट खरीद सकेंगे। जिनके पास एटीएम कार्ड है, वह उसके द्वारा टिकट खरीद सकेंगे एवं उन लोगों को भी सुविधा होगी जो कैश नहीं हाेने पर कभी भी टिकट ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें मशीन में बनाए गए सिस्टम के तहत पैसे चुकाने होंगे।

स्क्रीन टच पर बटन दबाते ही मिल सकेगा टिकट, सभी ऑप्शन दिखेगा
एटीवीएम पर लोगों को स्क्रीन टच के माध्यम से टिकट खरीदने होंगे। जहां सभी तरह के ऑप्शन शो करेगा। उन ऑप्शन को दबाने पर यात्री अपने गंतव्य स्थल तक के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्क्रीन टच पर आने वाले कॉलम को मोबाइल की तरह टाइप करने होंगे। जिसके बाद उन्हें आसानी से टिकट मिल सकेगा।

कैसे प्राप्त करें टिकट
स्मार्ट कार्ड को सेंसर पर रखें भाषा तथा जोन का चुनाव करें गंतव्य, रूट एवं श्रेणी का चुनाव करें एकल अथवा वापसी यात्रा तथा वयस्क अथवा बच्चा चुनें टिकट पर प्रेस करें और विवरण जांच लें जांच के बाद टिकट प्रिंट करें व टिकट बॉक्स से प्राप्त करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!