शिक्षा मंत्री ने कहा- बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की गतिविधियों की जांच कराई जाएगी
पटना।शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की गतिविधियों की जांच कराएगी। अगर संस्था का दुरुपयोग होगा तो सरकार वैधानिक उपाय करेगी। साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सरकार काम करती है।
जदयू के प्रो. रामवचन राय, केदार नाथ पांडेय, संजीव कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री वक्तव्य दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्था की जांच सचिव स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।
पहले मंत्री ने कहा कि बिहार साहित्य सम्मेलन एक स्वयंसेवी संस्था है। इसकी स्थापना साहित्य के विकास के लिए की गई थी। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन अगर संस्था की ओर से कोई प्रस्ताव आता है, तो सरकार इसके अधिग्रहण पर विचार करेगी।