दलसिंहसराय:रसीदपुर में ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारा धक्का,पलटा,एक दर्जन लोग जख्मी
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रसीदपुर एनएच 28 पर सोमवार को एक ट्रक के धक्के से नेपाल से सिमरिया जा रही स्कॉर्पियो पलट गई जिसमें सवार एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.ग्रामीणों की मदद से सभी को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जख्मी की पहचान नेपाल के लहान निवासी ललिता देवी
ललित कुमार राउत
चन्दन कुमार राउत
रेखा कुमारी
मोनी कुमारी
रामचन्द साह
सविता देवी
सहित अन्य 5 बच्चों के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि गाड़ी में 5 पुरूष 4 महिला एंव चार बच्चे थे.सभी सिमरिया गंगा नहाने जा रहे थे.रसीदपुर में सामने से आरही एक ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे स्कार्पियो पलट गई।सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।