Wednesday, January 22, 2025
Patna

हवाई जहाज का किरायाछू रहा आसमान, पटना से जाने के लिए लगभग दोगुना पैसे देने की है मजबूरी

पटना। होली के बाद परदेसी अपने काम पर लौटने लगे हैं। जिन्‍होंने पहले से टिकट ले रखा था, उनको तो राहत रही लेकिन जो अब टिकट कटा रहे हैं उनकी जेबें ढीली हो रही हैं। ट्रेनों के साथ ही विमानों में भी यात्रियों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। लगभग सभी कंपनियों का विमान हर शहर के लिए हाउसफुल होकर चल रहा है। इसका फायदा भी विमानन कंपनियों को हो रहा है। विमानों का किराया काफी ज्‍यादा बढ़ गया है।  रविवार को होली की छुट्टी समाप्त होने के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ आज चरम पर रही।

छह से सात हजार की जगह दोगुना हो गया किराया

 

दिल्ली जैसी शहरों का किराया जहां पहले छह हजार से सात हजार के बीच था जो अब बढ़कर 14,500 रुपये तक पहुंच गया। यही हालत अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों का है। रविवार के बाद के सोमवार को भी विमानों के किराए आसमान छूते रहे। लगभग दोगुने हो गए किराये के बावजूद या‍त्रियों की संख्‍या ज्‍यादा रही। यही हाल ट्रेनों का भी है। होली स्‍पेशल कई ट्रेनों के परिचालन के बावजूद ट्रेनों में लंबी वे‍टिंग लिस्‍ट हो गई है। बिहार से लौटने वाले मजदूरों की काफी भीड़ ट्रेनों की सामान्‍य बो‍गियों में देखी गई। स्‍थि‍ति ऐसी रही कि यात्री जेनरल बो‍गियों के टायलेट के गेट तक जमे रहे।

प्रमुख शहरों का पटना से रविवार को किराया

 

दिल्ली का किराया – 14,500

मुंबई का किराया – 17,000

हैदराबाद का किराया- 13000

बेंगलुरु का किराया – 19,000 तक

चेन्नई का किराया – 20,500 तक

गोवा का किराया- 14,000 तक

अमृतसर का किराया – 20,000 तक

कोलकाता का किराया – 19,500 तक

लखनऊ का किराया – 13,000 तक

 

सोमवार को पटना से प्रमुख शहरों का किराया

दिल्ली का किराया – 13,500 तक

मुंबई का किराया – 20,000 तक

हैदराबाद का किराया- 13,000 तक

बेंगलुरु का किराया – 15,000 तक

चेन्नई का किराया – 13,500 तक

गोवा का किराया- 14,000 तक

अमृतसर का किराया – 18,000 तक

कोलकाता का किराया – 13,000 तक

Kunal Gupta
error: Content is protected !!