Wednesday, January 22, 2025
Patna

होली खत्म होने के साथ ही लौटने लगे कामगार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़

मुजफ्फरपुर। होली खत्म होने के साथ ही विभिन्न ट्रेनों से कामगार लौटने लगे। शुक्रवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म का नजारा खाली-खाली सा रहा। रविवार को अचानक भीड़ बढ़ गई। सुबह से रात तक तीन से-चार हजार लोग यात्रा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत, मुंबई, पंजाब, हरियाणा आदि शहरों के लिए रवाना हुए। पूर्व मध्य रेल से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में एक भी एक बर्थ खाली नहीं है। उन स्पेशल ट्रेनों में 50 से 100 वेटिंग चल रही। जिन लोगों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहे वैसे लोग अब तत्काल टिकट पर नजरें टिकाए हुए हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन के आरक्षण टिकट घर से तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए एक दिन पहले से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन एक-दो नंबर के बाद तीसरे रेल यात्री को वेटिंग टिकट निकल रहा है। वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस सहित अन्य नामीगिरामी ट्रेनों में 200 से 300 वेङ्क्षटग चल रही है।

जनरल टिकट की नहीं हुई शुरुआत

 

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे से करीब-करीब सारे प्रतिबंध हट गए। ट्रेनों के जनरल बोगियों के आरक्षित सीट को भी धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, लेकिन काउंटर से जनरल टिकट नहीं कट रहे। साधारण टिकट काउंटर पर बैठे कर्मियों का कहना है कि कोविड काल में मेल-एक्सप्रेस के बंद हुआ जनरल कटने का अभी तक आदेश नहीं आया है। केवल पैसेंजर ट्रेनों का ही टिकट कट रहा। इसके कारण मजबूरी में जाने वाले लोग फाइन देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!