बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, पकड़ने गई पुलिस पर तान दी पिस्टल, डीएम बनने की बात पर खुला राज
मुजफ्फरपुर। सदर थाने की पुलिस ने बीबीगंज शांति विहार कालोनी से रविवार को फर्जी एडीएम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान पटना के गर्दनीबाग इलाके के आकाश कुमार के रूप में हुई है। घर की तलाशी लेने पर कटिहार, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के समाहरणालय का एडीएम लिखा हुआ नेम प्लेट मिला है। इसके अलावा कई तरह के दस्तावेज, दो नकली पिस्टल, कई मेडल, लाल बत्ती, तीन वायरलेस सेट, बिहार सरकार का नकली आई कार्ड, चाकू समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। पकडऩे के दौरान आरोपित फर्जी एडीएम ने पुलिसकर्मियों पर नकली पिस्टल तान दी। नोकझोंक कर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ के साथ काफी मशक्कत कर उसे पकड़ा। इसके बाद पता चला कि नकली पिस्टल डराने के लिए वह अपने पास में रखता था। उसके पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी सदर थाने पर पहुंचकर पूछताछ की। नगर डीएसपी ने बताया कि पूर्व का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके लिए पटना समेत अन्य जिलों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है।
साले ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मामले में आरोपित के साले प्रकाश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूछताछ में साले प्रकाश में बताया कि करीब एक साल पूर्व वह एक मामले में फंस गया था। इसमें उनकी बहन प्रभा का भी नाम था। कहा कि सदर थाने पर ही उनकी बहन से आरोपित आकाश की मुलाकात हुई। उनकी बहन विधवा है। इसके कारण आरोपित सहानुभूति दिखाते हुए बहन के करीब आ गया। उसने अपना परिचय कटिहार एडीएम के रूप में दिया था। इसके बाद दोनों एक दूसरे के और नजदीक आ गए।
पिछले साल कर ली थी शादी
फिर पिछले साल जुलाई में शादी कर ली। फिर कुछ दिनों पूर्व कहा कि उसका तबादला मुजफ्फरपुर एडीएम के पद पर हो गया है। बीबीगंज स्थित ससुराल में पत्नी के साथ रहने लगा। इसके बाद अलग-अलग बहाने से रुपये ऐंठने लगा। विभागीय काम व प्रमोशन की बात बताकर पत्नी के बैंक खाते से करीब आठ लाख रुपये ले लिया। इसके अलावा 10 लाख का जेवर भी बिक्री करवा कर पूरा पैसा रख लिया। बावजूद पत्नी प्रभा उसकी नीयत को समझ नहीं सकी। पटना में प्रभा के नाम से एक जमीन थी, जिसे 40 लाख रुपये में बिक्री करवाकर पूरा पैसा अपने पास रख लिया।
डीएम में प्रमोशन की बात पर पकड़ा गया
आकाश की हरकत पर उसके साले को शक होने लगा था। दो महीने पूर्व आकाश ने बताया कि उसका प्रमोशन होने वाला है। पहले वह एसडीएम बनेगा। फिर डीएम में प्रमोशन हो जाएगा। इसके लिए मोटी रकम खर्च होने की बात बताने लगा। इससे प्रकाश को पूरी तरह से उस पर संदेह हो गया। उसने जब अपनी बहन के खाते को चेक किया तो पता लगा कि पूरा पैसा निकल चुका है। बहन से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। तब प्रकाश ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने छापेमारी कर उसे उसके बीबीगंज शांति विहार कालोनी स्थित ससुराल से दबोच लिया।
पुलिस पर जमाता था धौंस, पकड़ाने पर सबने पहचाना
बताया गया कि आरोपित सदर थाना पर कई बार कई मामले में काल कर पैरवी कर चुका है। वह ससुराल में दिखाने के लिए काल करता था। इसके अलावा कभी कमिश्नर, एसएसपी व डीएम का काल आने की बात बताकर सबको गुमराह करता रहता था। सदर थाने की पुलिस भी उसके पैरवी से परेशान थी। हालांकि पुलिस यह समझ नहीं पाई थी कि नकली एडीएम बनकर काल कर रहा है। हालांकि जब उसे पकड़ा गया तो सभी पुलिसकर्मियों ने एक ही बार में उसे पहचान लिया। वह कई बार पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी जा चुका था, लेकिन पकड़ में नहीं आया।