समस्तीपुर में बगीचे से बरामद हुआ युवक का शव:बाइक सवार युवकों ने किया था अगवा, आपसी रंजिश में हुआ विवाद
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुनास गांव स्थित बगीचे में रविवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान वैनी ओपी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है।
बगीचे में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
घटनास्थल पर मौजूद परिजनों का कहना था कि आपसी रंजिश में इसकी हत्या गोली मारकर की गई है। शुक्रवार को ही कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर इसका विवाद हुआ था। विवाद के अगले दिन शनिवार की शाम बाइक सवार युवकों ने मिलकर इसे अगवा करते हुए ले गए थे। आज शव बगीचे से बरामद हुआ है। इसे दो गोली मारी गई है।इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।