Thursday, January 23, 2025
Samastipur

आपसी सौहार्द व भाईचारे का रास्ता अपनाने में ही समाज व देश की तरक्की है – अजय कुमार

दलसिंहसराय ।

प्रखंड के मालपुर पंचायत के टरसपुर गांव स्थित हजरत दाता पीर बदन शाह रहमतुल्लाअलेह का सालाना उर्स शनिवार की देर शाम मनाया गया.जिसमें अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादर पोशी कर देश की सलामती ,भाईचारे,अमन-चैन तरक्की एवं खुशहाली की दुआ मांगी.वही अजीमुशान अजमत-ए-औलिया कॉन्फ्रेंस जलसे का आयोजन किया गया.जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए ओल्लमा-ए-करामों ने जलसे को खिताब करते हुए दीन-ए-इस्लाम के पैगामों को आम किया.तो वहीं शायर-ए-आजम हिंदुस्तान शायर-ए-इस्लाम जनाब ख्वाजा गुलाम सरवर साहब उड़ीसा ने अपने नतिया कलाम से समा बांधा और माहौल हुसैनी रंग में रंग दिया.जिसके बाद खुसुशी मोकर्रि सहंशाह-ए-खिताबत गजिय-ए-मिल्लत हजरत अल्लामा व मौलाना गुलाम रसूल बलियावी शाबिक मेंबर पार्लियामेंट व मोहतमिम एदारा-ए-सरिया पटना ने दीन-ए-इस्लाम की राह को सबसे अच्छा व बेहतर बताया और कहा की मजहब-ए-इस्लाम ईमान की तहफ्फुज का पैगाम देता है.जलसे की नकाबत जनाब कारी मकसूद आलम रहबर साहब और हजरत अल्लामा व मौलाना सफीउल्लाह साहब कर रहे थे. तो सरपरस्ती व सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना गुलाम जिलानी बरकाती साहब व कयादत हजरत अल्लामा व मौलाना मोहम्मद मुस्ताक अहमद वारसी साहब कर रहे थे.

इससे पूर्व जलसे का उद्घाटन विधायक अजय कुमार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया.अजय कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द्र व भाईचारे का रास्ता अपनाने में ही समाज व देश की तरक्की है.मौके पर विनोद कुमार समीर, मुखिया महेश्वर राम , पूर्व उपमुखिया रंजीत कुमार मेहता ,मोहम्मद जाकिर हुसैन,मो. मोदब्बीर साहब, उपसदर मो.कमरुद्दीन साहब , मो. सहाबुद्दीन साहब , मो.रुस्तम साहब , मो. वदूद साहब एवं मो. निजाम साहब सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!