Thursday, November 28, 2024
Samastipur

कृषि योग्य भूमि एवं बी पी एल वालों के लिए होल्डिंग टैक्स माफी का किया मांग ।

दलसिंहसराय।

नगर परिषद क्षेत्र के कृषि योग्य भूमि एवं बी पी एल वालों के लिए होल्डिंग टैक्स माफी को लेकर समाजसेवी राम सेवक सिंह एवं स्वीटी प्रिया ने संयुक्त रूप से दलसिंह सराय एसडीओ को आवेदन सौंपा है.उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सहित कई ग्राम पंचायतों के विघटन के उपरांत बने नव सृजित नगर परिषद दलसिंह सराय का क्षेत्र विस्तार हुआ है.रामपुर जलालपुर,गौसपुर, अजनौल, भटगामा, पगड़ा, उमरचक,बल्लोचक ,नवादा, ढेपुरा आदि पंचायतों के गांव ,टोला एवं मोहल्ला को नगर परिषद से जोड़ा गया है.फलस्वरूप नगर परिषद क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि शामिल हो गई है. कृषि योग्य भूमि पर पूर्व से मालगुजारी रसीद भी कटती आ रही है.मालगुजारी के साथ साथ होल्डिंग टैक्स के रूप में दोहरा टैक्स के बोझ को उठा पाने में किसान सक्षम नहीं है.आवेदन की प्रति लिपि वरीय अधिकारियों को भी भेजी गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!