Thursday, November 28, 2024
Samastipur

दलसिंसराय प्रीमियर लीग पर जेआरयू हिटर्स ने राजिंग सुपर किंग को दो विकेट से हराकर किया कब्जा

दलसिंहसराय।

दलसिंसराय शहर के छत्रधारी इंटर विद्यालय खेल मैदान में चल रहे दलसिंसराय प्रीमियम लीग टी-20 का फाइनल मैच में बुधवार को जेआरयू हिटर्स से राजिंग सुपर किंग को दो विकेट से हराकर दलसिंसराय प्रीमियर लीग पर किया कब्जा कर लिया.20- 20 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर पहले राजिंग सुपर किंग बीस ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर जीत के लिए जेआरयू हिटर्स को 145 रन का लक्ष्य दिया. सन राइजर सुपर किंग के तरफ से बल्लेबाज सुधीर आर्या ने 37 रन, कुणाल मणि 24 रन, शौर्यवंत ने 22 रन का योगदान दिया। जेआरयू हिटर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज मंजय कुमार दो विकेट, रवि रंजन एक विकेट, राजा एक विकेट, राहुल एक विकेट.

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेआरयू हिटर्स के बल्लेबाज रवि रंजन ने 52 रन नॉट आउट, अमन ने 14 रन, पुज्जवल कुमार 16, शिवम आनद 14 रन, एडम राज 13 रन, रामसुरेश 12 रन का योगदान दिया.राजिंग की तरफ से गेंदबाज प्रिंस ने 5 विकेट, कुणाल मणि दो विकेट, सौर्यवंत ने एक विकेट लिए. इस फ़ाइनल मैच में बेहतर बल्लोबाजी करने वाले रवि रंजन अर्धशतकीय पारी 52 रन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वही मैन ऑफ द सीरीज रहे राजिंग सुपर किंग के कुणाल मणि को दी गई.

मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि चंदन प्रसाद, राजदीपक ,राकेश कुमार सिंह, सुमित भूषण चौधरी, शुशांत मिश्रा, अमित अभिषेक, स्वीटी प्रिया, राम सेवक सिंह ,शुशील सुरेका, राजेश पासवान, सन्तोष चौधरी, संजय सोनी ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ी को मैडल देकर पुरस्कृत किया.वही विजेता टीम जेआरयू हिटर्स के कप्तान उज्ज्वल कुमार को अतिथि प्रो उमेश चन्द्र सिंह तथा उप विजेता टीम के कप्तान कुणाल मणि को अतिथि डॉ दीपंकर ने ट्राफी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर प्रीमियर लिंग के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सचिव नितेश नन्दन ने सभी अतिथियों और आयोजकों को बधाई दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!