टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा,एफआईआर दर्ज
दलसिंहसराय।
कई दिनों से विद्युत विपत्र बकाएदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं विद्युत संबंध विच्छेदन अभियान लगातार जारी है.इसको लेकर दलसिंहसराय विद्युत विभाग के जेई गंगा सागर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए बीते दिनों पांच लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा है.इससे विभाग को 1 लाख 40 हजार 892 रुपए की क्षति हुई है.जेई ने थाना में आवेदन देते हुए सभी के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वह धावा दल के साथ कमरांव के शंभुआ वार्ड संख्या 14 निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी जया देवी के आवासीय परिसर पहुचे.जँहा सर्विस तार को मीटर से पहले काटकर विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपयोग करते हुए ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था.इस ऊर्जा की चोरी से विभाग को 8126 रुपए की क्षति हुई है.वही
धावा दल स्व. मिथिलेश कुमार सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह के आवासीय परिसर पहुंची.जहां घर के छत पर सर्विस तार को काटकर विद्युत ऊर्जा का अवैध उपयोग किया जा रहा था। इससे 5923 रुपए की क्षति हुई है.छत पर जांच के ही दौरान पाया गया कि इनके पड़ोसी मनोज कुमार सिंह के द्वारा भी मुख्य सर्विस तार को काटकर मीटर को बायपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे. इससे 6230 रुपए की क्षति हुई है.धावा दल गोसपुर में गणेश कुमार दास की पत्नी रेखा कुमारी के आवासीय परिसर पहुंची.जहां जांच के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा भी मुख्य सर्विस तार को मीटर से पहले काटकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे.इससे 76360 रुपए की क्षति हुई है.साथ ही गोसपुर नॉलेज पार्क हॉस्टल के बगल में अनिल सिंह की पत्नी अनिता देवी के आवासीय परिसर में जांच के क्रम में पाया गया कि जुलाई 2018 में ही बकाया राशि 25109 रुपए रहने की वजह से विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था.बगैर बकाया राशि जमा किये आपूर्ति बहाल रसीद कटवाते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. इससे 19144 रुपए सहित बकाया राशि मिलाकर 44253 रुपए की क्षति हुई है.छापेमारी टीम में राज कुमार यादव, रजनीकांत झा, सुजीत कुमार, सिंकदर महतो, संतोष राय, नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य मानव बल शामिल थे.थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि पांच लोगों पर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.