अंतिम एलिमिनेटर जीतकर राइजिंग सुपर किंग्स की टीम पहुँची फाइनल में
दलसिंहसराय।
दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग टी 20 का एलिमिनेटर मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को राइजिंग सुपर किंग एवं महिंद्रा मार्बल्स के बीच खेला गया.महिंद्रा मार्बल्स के कप्तान इम्तियाज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया.वहीं गेंदबाजी करते हुए राइजिंग सुपर किंग्स की तरफ से प्रिंस ने 3 विकेट,अफजल ने 2, कप्तान कुणाल मनी ने 1, अभिनव ने 1 विकेट लिया.170 रनों का पीछा करते हुए राइजिंग सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया. इस तरह इस रोमांचक मैच को राइजिंग सुपर किंग ने 4 विकेट से जीत लिया. अंतिम एलिमिनेटर जीतकर राइजिंग सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया.जहां उनका मुकाबला 16 मार्च को जेआर यू हिटर्स के साथ खेला जाएगा. महिंद्रा मार्बल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उद्यान झा ने 2 विकेट, विकास झा ने 2 विकेट और कप्तान इम्तियाज ने 1 विकेट लिया. मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं साकेत ने निभाई.स्कोरर की भूमिका सुयश राय एवं माधव ने निभाई और कमेंटेटर की भूमिका अभिलाष गौतम एवं राजू कुमार ने निभाई.मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय दलसिंहसराय के पूर्व कप्तान मो नवाब एवम नागेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया.मैच का मैन ऑफ द मैच नंद कुमार चौधरी एवं सत्यावंत कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से राइजिंग सुपर किंग्स के कप्तान कुणाल मनी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया. मैच में मुख्य रूप से प्रियवत कुमार चौधरी, मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद शाहब,शंभू शरण, उमेश कुमार राय एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे.