जीत के साथ दलसिंहसराय प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुँची जे आर यू हिटर्स की टीम
दलसिंहसराय।
दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग टी 20 का सातवां मैच ल छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में महिंद्रा मार्बल्स एवं जे आर यू हिटर्स के बीच खेला गया. मार्बल्स के कप्तान इम्तियाज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया. महिंद्रा मार्बल्स की तरफ से बल्लेबाजी में दीपक सोलंकी ने 36,सत्येंद्र ने 21 और इम्तियाज ने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं जे आर यू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूज्ज्वल ने 4 विकेट,आलोक ने दो विकेट,राहुल एवं रवि रंजन ने एक एक विकेट लिया.121 रनों का पीछा करते हुए जे आर यू हिटर्स ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बनाया. इस तरह यह मैच टाई हो गया. टाई होने के बाद सुपर ओवर में जे आर यू हिटर्स ने 1 ओवर में 13 रन बनाया और उन्होंने महिंद्रा मार्बल्स के लिए 14 रनों का लक्ष्य रखा महिंद्रा मार्बल्स ने 1 ओवर में सिर्फ 2 रन बनाया इस तरह जे आर यू हिटर्स ने शानदार मैच को 11 रनों से जीता. और दलसिंहसराय प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश किया.हिटर्स के कप्तान पूज्ज्वल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आलोक कुमार ने दिया.आज के मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई,स्कोरर की भूमिका सुयश राज एवं माधव ने निभाई और कमेंटेटर की भूमिका अभिलाष गौतम ने निभाई.