दलसिंहसराय: राष्ट्रीय लोक अदालत में 414 वादों का निबटारा ,1 करोड़ 11 लाख 90 हजार 679 रुपये का वसूली
दलसिंहसराय।
राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समिति के प्रभारी अध्यक्ष स ह एसीजेएम प्रथम विनीत कुमार सिंह ,सचिव स ह एसडीजेएम अभिषेक कुमार ,एसडीओ प्रियंका कुमारी ,न्यायिक दंडाधिकारी सेकेंड क्लास ओम प्रकाश नारायण सिंह ,प्रतीक मिश्रा,स्कंद राज , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कजमार पोद्दार समीर , महासचिव प्रभात कुमार चौधरी एंव अतिवृद्ध न्यायार्थी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.वक्ताओं ने लोक अदालत की महत्ता एंव उसके फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक अधिकारियों से ऋणी को कोरोना काल को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर वादों का निबटारा करने पर बल दिया.वहीं लोक अदालत में बिजली,बीएसएनएल ,लेबर ,माप तौल , ग्राम कचहरी समेत विभिन्न न्यायालयों में लंबित समनीय वादों को दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर कुल 414 वादों का निबटारा किया गया.जिसमें कुल 1,11,90,679 रुपये का समझौता के आधार पर वसूली की गई.मौके पर सभी विभगों के अधिकारी समेत कर्मी उपस्थित थे.उक्त जानकारी लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा ने दी. जबकि संगीता झा समेत सभी न्यायालय कर्मी एंव अधिवक्ता,पीएलवी सहयोग करते दिखे.