Monday, November 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय प्रीमियर T20 क्रिकेट लीग का तीसरा मैच आर यू हिटर्स ने 39 रनों से जीता

दलसिंहसराय।

शहर के छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर T20 क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रेडिएंट राइडर्स एवं जे आर यू हिटर्स के बीच खेला गया. 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में रेडिएंट राइडर्स के कप्तान त्रिपुरारी केशव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 20 ओवरों में जे आर यू हिटर्स ने सात विकेटों के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में जे आर यू हिटर्स की तरफ से अभय सिंह ने 39, पूज्जवाल ने 34 नॉट आउट, एडम राज ने 28 और राम सुरेश ने 28 रनों का योगदान दिया .रेडिएंट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद इश्तियाक ने 4 विकेट,त्रिपुरारी केशव ने 1 विकेट और प्रकाश ने एक विकेट लिया.173 रनों का पीछा करते हुए रेडिएंट राइडर्स की पूरी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाया. इस तरह जे आर यू हिटर्स ने इस मैच को 39 रनों से जीता.रेडिएंट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इस्तियाक ने 26,त्रिपुरारी केशव ने 22, प्रशांत ने 21 और अनीश ने 17 रनों का योगदान दिया. जे आर यू हिटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आलोक ने 4 विकेट,प्रियदर्शी ने दो विकेट,प्रभास ने एक विकेट और पूज्जवल ने एक विकेट लिया.आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जे आर यू हिटर्स के गेंदबाज आलोक को चार विकेट के लिए पूर्व खिलाड़ी डॉ दीपांकर कुमार के द्वारा प्रदान किया गया. आज के मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज और उमेश राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका माधव ने निभाई,कमेंटेटर की भूमिका कुणाल मनी एवं राजू कुमार ने निभाई. आज के मैच में मुख्य रूप से टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सचिव नितेश नंदन,प्रियवंत कुमार चौधरी,राज दीपक,सतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार, पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब,शंभू शरण सहित कई सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!