8मार्च को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में होगा विधानसभा का घेराव
शिक्षक संघ के नेताओं ने कार्यक्रम सफल बनाये जाने का किया आह्वान
लखीसराय
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना ,अप्रशिक्षित शिक्षकों का 15% वेतन बढ़ोतरी, होली पूर्व दो माह का वेतन भुगतान सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर 8 मार्च 2022 को बिहार विधान मंडल का घेराव किया जाएगा ।जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन एवं महासचिव सत्यप्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में लखीसराय जिले से भी भारी संख्या में नियोजित शिक्षकों के द्वारा बिहार विधानसभा घेराव में भाग लिया जायेगा।इसमें सुबे बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे ।जिला सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग रेल एवं सड़क मार्ग से राजधानी पटना के लिए रवाना होंगे।उन्होंने बताया कि सड़क से लेकर सदन तक शिक्षक सतत संघर्ष करते रहे हैं ।अपनी मांगों को अपने अधिकार के तहत कुछ हद तक प्राप्त किया है ।अब अंतिम लड़ाई पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ है ।
मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन के नेतृत्व में हजारों नियोजित शिक्षक इंटरसिटी ट्रेन एवं एवं ई एम यू ट्रेन के साथ ही सड़क मार्ग से से 8 मार्च की अहले सुबह सुबह पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।इस दौरान राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर बिहार विधानसभा के घेराव के लिए कूच करेंगे।इस बीच जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन के नेतृत्व में कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड वार शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर पर्यवेक्षक एवं शिक्षकों का आवागमन के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर जिला अध्यक्ष की ओर से जिले भर के सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिसमें
लखीसराय दिनेश यादव मोहम्मद निसार कृष्ण कुमार सिन्हाचानन सुनीता कुमारी विजय पटेल पवन चंद्रवंशी शमा शकलू जमाकजरा मोहनदास सीताराम वाला का रविकास कुमार रूबी कुमारीसूर्यगढ़ा संदेश पटेल श्याम किशोर गुप्ता बबलू गाइड श्याम सुंदर पासवानबड़हिया सकलदेव कुमार अजीत पासवानपिपरिया कोकील यादव, सतीश यादव ,प्रिया कुमारीरामगढ़ संजय कुमार ,सोनी भारती नाथूलाल प्रसाद, रंजीत रविदासहलसी- संजय यादव ,गोरेलाल राम ,अरुण दास शामिल है।