यात्रियों की कम नहीं हुई परेशानी:घोषणा के बावजूद काउंटर से नहीं मिल रहा रेल टिकट
समस्तीपुर।
कोरोना का प्रभाव खत्म होने के बाद रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों से कोविड स्पेशल ट्रेन का बोर्ड तो हटा लिया लेकिन इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा। रेलवे की घोषणा के बाद दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि जगह जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचने लगे थे। लेकिन उन्हें टिकट काउंटर से साधारण टिकट नहीं दिया गया। जिससे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
काेरबद्धा के राजेश कुमार रविवार को दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। उन्हें साधारण टिकट नहीं मिला। राजेश ने बताया कि टिकट बाबू ने कहा कि अभी टूएस सीट 30 जून तक बुक है। जेनरल बोगी में सफर करने के लिए जून महीने तक इंतजार करना होगा। एक जुलाई से बुकिंग नहीं ली जा रही। आप एक जुलाई से साधारण टिकट लेकर जेनरल बोगी में सफर कर सकेंगे। यह स्थिति एक दो यात्रियों की नहीं थी।
बिहार संपर्क समेत अधिकतर ट्रेनों में टू एस 30 जून तक बुक, इसके बाद मिलेगा काउंटर से टिकट
समस्तीपुर से गुजरने वाली दिल्ली रूट की वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मुबई रूट की पवन एक्सप्रेस व कोलकता रूट पर चलने वाली बाघ एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की टूएस सीट 30 जून तक बुक है। जिस कारण उक्त ट्रेनों में जून महीना के बाद ही सफर संभव हो पाएगा। रेलवे ने एक जुलाई से टूएस बुकिंग लेनी बंद कर दी है।
अब नहीं लगेगा रिजर्वेशन चार्ज
टूएस सिस्टम खत्म होने के साथ ही यात्रियों को सामान्य बोगी में यात्रा करने के लिए लगने वाला रिजर्वेशन चार्ज अब उन्हें नहीं लगेगा। न ही उन्हें अब रिजर्वेशन के लिए लाइन में लगने की जरूर पड़ेगी। वह सामन्य टिकट काउंटर से साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। रिजर्वेशन के लिए किराए के अलावा 15 रुपए अतिरिक्त रिजर्वेशन चार्ज देना होता था।
रेलवे मुख्यालय का पत्र मिलने के बाद मंडल में टूएस सिस्टम को हटा दिया गया है। हालांकि जिन लोगों ने पूर्व से टू एस रिजर्वेशन करा रखा है उनकी यात्री अवधि समाप्त होने के बाद समान्य बोगी में साधारण टिकट लेकर यात्री यात्रा कर पाएंगे। -आलोक अग्रवाल, डीआरएम