समस्तीपुर:अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी से दस लाख लूटा, कर्मी को मारी गोली
समस्तीपुर। अपराधियों ने शनिवार की संध्या मथुरापुर बाजार समिति में एक गल्ला व्यवसायी की दुकान में घुसकर हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट लिए। प्रतिरोध करने पर व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य पथ स्थित मथुरापुर ओपी से कुछ ही दूरी पर शनिवार की संध्या अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी विमल केडिया की दुकान पर पहुंचकर लूटपाट की। उस समय व्यवसायी दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहे थे। पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपए लूट लिए। सभी अपराधी पिस्तौल से लैश थे। व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर गल्ला एवं बैग में रखे करीब दस लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान प्रतिरोध करने पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी मुंशी सुरेन्द्र पासवान के बाएं पैर में गोली मार दी। इसके बाद फायरिग करते हुए सभी अपराधी फरार हो गए। अपराधियों की संख्या तीन बताई गई जो दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। सभी अपराधी के हाथ में दो-दो पिस्तौल था। घटना के बाद जख्मी कर्मी को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर बताया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, सदर डीएसपी सहेबान हबीब फखरी, मुफस्सिल अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्या, सदर इंसपेक्टर अरुण कुमार, वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौशर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी 21 मार्च 2021 को अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उक्त व्यवसायी से चार लाख रुपये और लैटपटॉप लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस पदाधिकारियों को लगा दिया गया है। इस मामले में जो भी अपराधी शामिल हैं, उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी।