पटना मेट्रो की तेज होगी चाल, शहर में बिछेगा सीसीटीवी का जाल
पटना। शहर का चेहरा बदलने वाला है। पटना मेट्रो की चाल तेज होने के साथ ही शहर को सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों के अवरोधों को दूर कर सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी।
इसका संकेत शनिवार को बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज में व्यावसायियों के साथ आयोजित बैठक में पटना प्रमंडल के आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर सिंह व सीनियर एसपी एमएस ढिल्लो ने दिया।
लगेंगे 394 सीसीटीवी कैमरे : सीनियर एसपी एमएस ढिल्लो ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 394 सीसीटीवी लगाने की योजना पर काम हो रहा है। व्यवसाय प्रधान क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। एसएसपी कार्यालय के पास इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया जा रहा है। अगलगी, अपराध, सड़क हादसा आदि के लिए सिर्फ 112 नंबर डायल कर यहां सूचना दी जा सकेगी। यह एकीकृत नंबर होगा जिस पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। पेट्रोलिग बढ़ाने के लिए मोटरसाइकिलों की मांग की गई है। ———
यातायात के उल्लंघन पर
भेजा जाएगा ई-चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान स्वचालित सिस्टम से की जाएगी। उन्हें ई-चालान भेजा जाएगा। 130 नए स्टाफ परिवहन व्यवस्था में लगाए जाएंगे। पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए कमेटी बनाई गई है, जगहों की पहचान की जाएगी। उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्टानों में अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरे लगाएं और स्टाफ की नियुक्ति जांच-पड़ताल के बाद ही करें।
———– स्मार्ट सिटी परियोजना
का कार्य तेज होगा
जिलाधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना मैट्रो रेल परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाएगी। जमीन अधिग्रहण व वित्त की समस्याओं को दूर कर लिया गया है। कोशिश है कि कुछ किलोमीटर में शीघ्र डेमो प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। बदलाव के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य तेज होगा। इसका टेंडर हो चुका है। ———
नमामि गंगे योजना प्रगति पर
नमामि गंगे योजना में प्रगति है। अब इस योजना के तहत टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाएगी। यह काम पथ निर्माण विभाग करेगा। गंगा घाटों का सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण हो रहा है। कोशिश है कि यह संस्थागत स्वरूप ले और यहां कुछ ऐसा प्रबंध किया जाए कि लोग आनंद के साथ कुछ समय बीता सकें। ———-
पांच व्यापारियों ने आर्म्स
लाइसेंस के लिए दिया आवेदन
पांच व्यवसायियों ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। प्रक्रिया चल रही है। जीरो माइल फ्लाई ओवर को एक किलोमीटर आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बिहटा में बस स्टैंड बनाने, मौर्यलोक कांप्लेक्स में सुविधाएं बढ़ाने की भी कोशिश होगी। रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगेगी। ट्रांसपोर्ट नगर की टूटी सड़कों को बनाने और जलजमाव पर नियंत्रण के लिए भी पहल की जाएगी। ————
अब अतिक्रमण हटाने पर
दिया जाएगा विशेष ध्यान
पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि रेड लाइट हटने और अटल पथ चालू होने से बेली रोड पर परिवहन सुचारू हुआ है। अब अतिक्रमण हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंडरपास और फुट ब्रिजपर काम होगा। रिग रोड, मनेर में ब्रिज, मोकामा में समानांतर ब्रिज पर काम चल रहा है। भवन निर्माण से जुड़े सुझाव पर विचार करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इससे पूर्व चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुखर्जी, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल सहित अन्य उपस्थित थे।