Tuesday, November 26, 2024
Patna

दिल्ली व अमृतसर से होली में बिहार आना-जाना अब आसान, जानें 8 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

Holi Special Train:पटना: होली पर्व में बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना व बरौनी तथा अमृतसर से पटना व बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. बिहार आने वाल सभी ट्रेनों में होली के समय की टिकटें फुल हो गयी है. इस बीच अब होली स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को आने में सहूलियत मिलेगी.

 

 

दिल्ली-पटना गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल

04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 व 21 मार्च को दिल्ली से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 व 20 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

 

 

अमृतसर-पटना गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल

04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 व 19 मार्च को अमृतसर से 14:50 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 व 22 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 18:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

 

दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08:40 बजे खुलकर अगले दिन 03:30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से 04:45 बजे खुलकर उसी दिन 23:35 बजे दिल्ली पहुंचेंगी.

 

अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 व 21 मार्च को अमृतसर से 06:35 बजे खुलकर अगले दिन 17:30 बजे बनमनखी पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 व 23 मार्च को बनमनखी से 06:30 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!