Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

चौर से पानी निकले को लेकर उप मुखिया द्वारा की गयी बैठक

उप मुखिया गौतम झा के अध्यक्षता में राम जानकी दुर्गा मंदिर वाजिद पुर गादो परिसर में किसान को बुलाकर बैठक का अयोजन किया गया जिसमें वाजिद पुर गादो , महनैया,बसढ़िया चौर से पानी निकालने में पहले बैठक जो 03/02/22 में जो निर्णय लिया गया था कि 10 HP मोटर पमसेट इलेक्ट्रॉनिक सब किसान मिलकर खरीद कर IN PUT और OUT PUT के द्वारा निकलने का प्रयास किया जाय। जो लगाने के बाद देखा गया कि चौर से पानी निकलना शुरू हो गया है सभी किसान ने बोला कि सरकारी मदद के द्वारा न अभी तक नाला पे अतिक्रमण मुक्त कराया गया न ही कुछ भी प्रकार का मदद मिल रहा है इसके लिए एसडीओ, कार्य पालक पदाधिकारी दलसिंह सराय नगर परिषद, को लिखित आवदेन देने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नहीं देखा गया। इसके लिए सभी किसान में काफी उदासी देखा गया। लेकिन सबों ने कहा हमलेगो का जो अपना प्रयास है उसमें हम सफल हो रहें हैं इसलिए हमलोगो का एक तो चल ही रहा हैं फिर दूसरा 10 HP मोटरपंप सेट खरीद कर लगाया जाय और इसमें हम सफल होगें। किसानों में काफी उत्साह देखा गया और बैठक कि समाप्ति धन्यवाद के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित बाबू इंद्रेश कुमार झा, सत्यनारायण झा, परमानंद चौधरी, विनोद कुमार झा (कारी झा), सत्यम झा,मुरारी चौधरी, विश्वनाथ झा, अमरनाथ झा, अजय कुमार झा, अजीत कुमार झा, कपिल देव झा, विजय कुमार सिंह, रामचंद्र सहनी, सुनील कुमार झा, नागेंद्र सहनी, एवम समस्त किसान।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!