राजगीर बन रही दूसरी राजधानी, बिहार बजट से और तेज होगी विकास की गति
पटना।
विशाल आनंद। बिहारशरीफ (नालंदा)। नालंदा जिले का राजगीर दूसरी राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। पर्यटन नगरी में चौतरफा विकास हो रहा है। कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके, तो कई जल्द पूरा करने पर सरकार का जोर है। सफारी, नेचर सफारी, इंटरनेशनल कांवेंशन सेंटर निर्माण, घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील, पांडू पोखर व वेणु वन विस्तारीकरण सह सुंदरीकरण, आठ सीटर केबिन रोप-वे, नालंदा विश्वविद्यालय का नया भवन व बिहार पुलिस एकेडमी बन जाने के बाद यहां निर्माणाधीन स्पोर्ट्स एकेडमी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने पर जोर है। फिल्म सिटी भी निर्माणाधीन है।
सोमवार को बिहार बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा कि इसे माडल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्पोर्ट्स एकेडमी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी जल्द पूरा होगा। इसके बाद फिल्म सिटी का निर्माण बचेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यहां कई कार्यक्रमों में भी कहा है कि पहले यह मगध साम्राज्य की राजधानी थी। उससे ही बाद में मौर्य सम्राज्य का उदय हुआ। यहां हो रहे विकास कार्य पूरे हो जाने के बाद यह राजधानी को टक्कर देगा।
740 करोड़ से बन रहा स्पोर्ट्स एकेडमी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
यहां बन रहा स्पोर्ट्स एकेडमी व अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम करीब 740 करोड़ से बन रहा है। प्रथम चरण में 633 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।बीसीसीआइ की राय से यह स्टेडियम बनाया जा रहा है। बीसीसीआइ को यहां अंतरराष्ट्रीय मैच कराना है। 90 एकड़ में स्पोर्ट्स एकेडमी तथा 45 एकड़ में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। परिसर में स्पोर्ट्स एकेडमी लाइब्रेरी, फिटनेस सेंटर, मोटिवेशन सेंटर, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, रिसर्च सेंटर व हास्टल होगा। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। यहां 400 प्रशिक्षुओं को समायोजित करने की क्षमता होगी।
40 इनडोर व आउटडोर खेल की होगी व्यवस्था
स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रिकेट समेत 40 इनडोर व आउटडोर खेल की व्यवस्था होगी। कबड्डी, लान टेनिस, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, तैराकी, कुश्ती, जूडो-कराटे, दौड़, खो-खो आदि इस स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां पांच स्टार होटल बनवाने वाले को कांवेंशन सेंटर के पास पांच एकड़ जमीन भी मिलेगी। जहां अतिथियों के रहने की सुविधा होगी।