यूक्रेन से अब तक समस्तीपुर के 15 छात्र लौटे, स्वजनों में खुशी
समस्तीपुर। यूक्रेन में फंसे समस्तीपुर के छात्र अब धीरे-धीरे समस्तीपुर पहुंचने लगे है। बुधवार की देर रात चार छात्र सुरक्षित समस्तीपुर लौट गए हैं। जबकि गुरुवार को भी दो छात्र अपने घर वापस लौट आए हैं। इससे छात्र के स्वजनों में खुशी की लहर है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 39 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली थी। इसमें सात छात्र पहले ही सुरक्षित यूक्रेन से अपने देश लौट चुके हैं। जबकि चार छात्र बुधवार की देर रात समस्तीपुर पहुंचे। इनमें अंशु कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और मनीष कुमार शामिल है। गुरुवार को भी चार छात्र अपने देश लौट चुके हैं। इस तरह अब तक 15 छात्र अपने घर लौट चुके हैं। जबकि यूक्रेन से अधिकांश छात्र सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं। वे सभी रोमानिया, पोलेंड समेत अन्य देशों में शेल्टर होम में भारतीय दूतावास की निगरानी में ठहरे हुए हैं। भारतीय अधिकारियों के द्वारा उन सभी को सुरक्षित भारत लाने का कार्य किया जा रहा है।
सोनवर्षा चौक निवासी पुलिस इंस्पेक्टर सचिन्द्र यादव का पुत्र अंशु कुमार के पहुंचने पर परिवार के जश्न का माहौल था। परिवार के लोग उसको पाकर काफी गदगद थे। अंशु की मां मधुलता कुमारी अपने बेटे को देखकर भाव विभोर हो गई। ईश्वर को बार-बार धन्यवाद कर रही थी। अंश तेरनोपिल राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय यूक्रेन में मेडिकल द्वितीय वर्ष का छात्र है। घर पहुंचने पर अंशु अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ आरके दिवाकर से मुलाकात की। अंशु ने बताया कि वह 26 फरवरी को बस से रोमानिया बॉर्डर पहुंचा और 27 फरवरी को सुबह 6.30 बजे रोमानिया में दाखिल हुआ। वह दो रात बुखारेस्ट में रहा। रोमानियाई पुलिस और भारतीय दूतावास के साथ सरकार ने वहां उनकी मदद की। उन्हें 28 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया गया और वे 28 फरवरी को भारत पहुंचे। वह घर आकर बहुत खुश है। अंशु ने यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटने पर भारत सरकार के साथ जिला प्रशासन को भी शुक्रिया अदा किया। कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को बाहर निकालने एवं वहां से सुरक्षित लाने में पूरी मदद की। बता दें कि समस्तीपुर के अधिकांश छात्र यूक्रेन से बाहर निकल गए हैं। वे दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं। जिन्हें भारत सरकार विशेष विमान से स्वदेश लाने का प्रयास कर रही है।
——————–
घर लौटने वाले छात्र-छात्राएं
अंशु कुमार, अनमेहा कुमारी, दीपक कुमार, कुमार सौरभ, मनीष कुमार, शशांक सतीश, सुबोध कुमार यादव, मोनिका, राकेश कुमार, सुप्रिया रानी, मो. एहसान, राजन रजनीश, सादाब अंसारी एवं दो अन्य शामिल हैं। जबकि दो छात्र दिल्ली में रुक गए हैं।