यूक्रेन में फंसे थे समस्तीपुर के 39 छात्र-छात्राएं,सात लौट चुके हैं अपने देश।
समस्तीपुर। जिले के 39 छात्र-छात्राएं युद्धग्रस्त क्षेत्र यूक्रेन में फंसे थे। इसमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं यूक्रेन से बाहर निकल चके हैं। इसमें से सात अपने देश वापस भी लौट आए हैं। जबकि अन्य अगले कुछ दिनों तें वापस लौट आएंगे। इसमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं अपने स्वजनों के निरंतर संपर्क में है।
जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बुधवार को यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के स्वजनों से मुलाकात की। उनसे पूरी जानकारी ली। इसके अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं बीडीओ ने भी स्वजनों से बात की। वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से उन्होंने जानकारी लेने के साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि ऑपरेशन गंगा के तहत सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार पूरा प्रयास कर रही है। किसी को चितित होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन और राज्य सरकार भी उनके साथ हैं। बैठक के बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज ने बताया कि समस्तीपुर जिले के 39 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में पढते थे। भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद भारतीय दूतावास के संपर्क में सभी छात्र-छात्राएं हैं। इसमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं यूक्रेन बोर्डर को पार कर चुके हैं। जो फंसे हैं, उनसे भी लगातार उनके स्वजन संपर्क में है। उन्होंने बताया कि सात छात्र अपने देश लौट आए हैं। जबकि शेष अगले कुछ दिनों में वापस आ जाएंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यू्क्रेन में मेडिकल की पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं में मोरवा आनंदनपुर गांव के दीपक कुमार, पूसा कुबौलीराम गांव के भवदीय भक्त, शहर के मगरदही के रौशन कुमार, मोहिउद्दीननगर की प्रिया सिंह, सुप्रिया रानी, ताजपुर के सादीपुर की राजनंदिनी शर्मा, दलसिंहसराय के सरदारगंज की तबस्सुम प्रवीण, पूसा चंदौली की अनुमेघा कुमारी, शिवाजनीगर के बरियाहीघाट के रितेश कुमार सिंह, विभूतिपुर के पटपारा का आर्यन, ताजपुर कस्बे आहर का संतोष कुमार शुभांशु, बिथान के सलहा बुजुर्ग का अजय कुमार शामिल है। इसी प्रकार शहर के खरीदाबाद का अनुपम कुमार, उजियारपुर के नाजिरपुर का शशांक सतीश, उजियारपुर के ही चांदचौर मथुरापुर का अभय कुमार, बिथान के बतरडीहा गांव का सुबोध कुमार यादव, पटोरी के जोरपुरा का विमल प्रकाश, दलसिंहसराय का सादाब अंसारी, शहर के धर्मपुर की मोनिका, हसनपुर के सकरपुरा का आदर्श भारद्वाज, विभूतिपुर के चांदसुरारी गांव का आशीष कुमार, कल्याणपुर के शिवगनगर मालीनगर का राकेश कुमार, शहर से सटे धुरलख चंदनपट्टी का दीपक कुमार, खानपुर का रजनीश रंजन, रोसड़ा के मुरादपुर का मनीष कुमार, मोरवा के सोंगर गांव का सुमित कुमार, शहर के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-3 का मणि, कल्याणपुर के गोविन्दपुर खजुरी गांव का अरमजीत रमण, वीआपी दलसिंहसराय का आकर्ष भारद्वाज, कल्याणपुर के चकमेहसी गांव का सौरभ कुमार, शहर के सोनवर्षा चौक का अंशु कुमार, कल्याणपुर के चकमेहसी का सचिन कुमार, विद्यापतिनगर के मोख्तियारपुर का मो. ईसान शामिल है।