होली में बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल, जानें कब से चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेनें
Bihar Train News: होली में मात्र कुछ ही दिन शेष है. महानगरों में पलायन करने वाले बिहार के लोगों को अब घर आने की चिंता सता रही है. बिहार आने वाली किसी ट्रेनों में अब सीट उपलब्ध नहीं है. प्रत्येक ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. बिहारवासी अब स्पेशल ट्रेन के घोषणा के इंतजार में है. कई लोगों ने ट्रेन छोड़ फ्लाइट की ओर अपना रुख कर लिया है. अभी से ही बुकिंग करने में ज्यादा कीमत नहीं देना पड़ रहा है.
हर ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी, तत्काल का इंतजार
दिल्ली के अलावा, मुंबई, असम, कोलकाता, अमृतसर आदि राज्यों से आने वाली हर ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी है. कोविड के बाद से ट्रेन में वेटिंग टिकट की वैल्यू को खत्म कर दी गयी है. इसमें यात्रियों को टिकट का पैसा के साथ साथ फाइन देना पड़ रहा. ऐसे में उन्हें दोगुना चार्ज देना हो रहा है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखते हुए यात्री अब तत्काल की ओर रुख करेंगे.
स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी होगी
डाउन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 16 मार्च को 193 वेटिंग , 17 मार्च का 134 वेटिंग है. वहीं वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 16 मार्च को 220 वेटिंग, 17 को 103 वेटिंग है. लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में भी वेटिंग 150 के पार जा चुकी है. सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने कहा कि पर्व पास आते ही ट्रेनों (Holi Special Train) की घोषणा की जायेगी. यात्रियों को सूचना पूर्व में ही दी जाएगी.
बिचौलिया के संपर्क में आते है यात्री
उत्तर बिहार के अलावा महानगरों के यात्री भी ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों से मनमाना पैसा वसूली करते है. एक टिकट पर 1000 हजार से पांच हजार रूपये तक वो वसूलते है. प्रत्येक वर्ष आरपीएफ अभियान चलाते हुए शातिरों की गिरफ्तारी करती है. लेकिन बिचौलिया अब घर से ही टिकट काटने लगे है. इसको लेकर वह प्रचार प्रसार भी चलाते है.