Thursday, November 28, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

दलसिंहसराय की तबस्सुम यूक्रेन बॉर्डर पर हुई गुम,24 घंटे से दोस्तों और परिवार के संपर्क में नहीं है,परिजन की बेचैनी बढ़ती।

समस्तीपुर।यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही दलसिंहसराय के सरदारगंज की छात्रा तबस्सुम भारती यूक्रेन बॉर्डर पर हुई भगदड़ के दौरान लापता हो गई। इसके बाद स्वजनों के साथ-साथ यूक्रेन में छात्रा के दोस्तों से भी संपर्क टूट गया है। तबस्सुम के पिता सरदारगंज के वार्ड 9 निवासी मो. मेजोबुर रहमान ने बताया कि मेरी बेटी की एक दोस्त कोमल कुमारी ने बताया कि अंकल यूक्रेन बॉर्डर पर लाइन में भगदड़ होने के दौरान तबस्सुम लापता हो गई। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है । उसके बाद मैं और उसका भाई नैयर आजम लगातार उससे सम्पर्क करने के लिए मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन मोबाइल नम्बर पर रिंग जा रही थी पर कोई फोन नहीं उठा रहा है। इसके कुछ घंटे बाद मोबाइल बंद हो गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जारी हेल्पलाइन पर भी सम्पर्क कर उन्हें बेटी की पूरी डिटेल दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से सम्पर्क कर बेटी का पता लगाने की गुहार लगा चुके हैं।

सुमित के आने की खबर पर परिजनों काे राहत

सोंगर पंचायत के छात्र सुमित कुमार के वापस भारत लौटने की सूचना पर परिजनों ने राहत की सांस ली। सोंगर गांव के चिकित्सक बिन्द नारायण सिंह का पुत्र चार साल से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। रूस व यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने को लेकर काफी परेशानी आई। सुमित बम धमाकों व जंग के बीच किसी प्रकार यूक्रेन से निकलकर रोमानिया बॉर्डर पर आया। रोमानिया बॉर्डर से अपने अन्य भारतीय छात्रों के साथ भारत से भेजे गए प्लेन से आज देश लौटने की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली। शाम तक घर पहुंचने की संभावना है। माता-पिता व अन्य परिजनों की ओर से भारत सरकार व राज्य सरकार से सकुशल सुमित की वापसी को लेकर गुहार लगाई थी।

खबरें और

Kunal Gupta
error: Content is protected !!