Wednesday, November 27, 2024
Patna

दीपावली तक रसोई में पाइप लाइन से पहुंचने लगेगी गैस, मिलेगा मात्र 618 रुपये में कनेक्शन,कार्य प्रगति पर

पटना।जमुई : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस दीपावली गृहणियों को रसोई में पाइपलाइन से गैस कनेक्शन की सौगात मिल जाएगी। फिलहाल इसका लाभ शहरी क्षेत्र अर्थात जमुई, झाझा और सिकंदरा के लोगों को मिलेगा। अब तक 6500 रसोई घरों तक पाइप का कनेक्शन कर दिया गया है। हर दिन एक हजार मीटर तक रसोई गैस पाइपलाइन बिछाए जा रहे हैं। योजना है कि दीपावली से पहले सब कुछ दुरुस्त कर लगभग 18,000 घरों तक पाइप लाइन से रसोई गैस पहुंचाने की व्यवस्था हो गई है।

 

इस कार्य में लगी एजेंसी के परियोजना प्रबंधक प्रीतम सिंह ने बताया कि उन लोगों की कोशिश पहले ही काम समाप्त कर देने की है। लेकिन, किसी भी हालत में दीपावली तक यह गिफ्ट भेंट कर दी जाएगी। यहां यह बताना लाजिमी है कि रसोई गैस सिलेडर की बढ़ती कीमतों के बीच पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति रसोई की बजट के लिहाज से राहत की खबर है। साथ ही लोगों को सिलेंडर बुक कराने सहित अन्य कई प्रकार की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

 

 

जमुई से ज्यादा झाझा में होगा कनेक्शन

 

इंडियन आयल कार्पोरेशन के सर्वे के मुताबिक जमुई नगर परिषद क्षेत्र से लगभग दोगुना कनेक्शन झाझा नगर पंचायत क्षेत्र में होना है। बता दें कि जमुई शहर में पूर्व से 6000 घरों तक कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है। फिलहाल 600 और घरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की आवश्यकता का सर्वे हुआ है। इसके विपरीत झाझा नगर पंचायत क्षेत्र में 11 हजार रसोई तक पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति होगी। अब तक 5000 रसोई घरों को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है। सिकंदरा में भी 1200 रसोई घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लक्ष्य के विरुद्ध 400 से अधिक रसोई घर को गैस पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है।

 

 

 

618 रुपए में मिलेगा कनेक्शन

 

नेचुरल गैस पाइपलाइन से कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 618 रुपये बतौर निबंधन शुल्क भुगतान करने होंगे। इसके बाद तीन दिनों के भीतर उनके पते पर सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाएगा। 90 दिनों के भीतर रसोई घर तक पाइपलाइन बिछा कनेक्शन दे दिया जाएगा। बड़ी बात यह होगी कि सिलेंडर से आपूर्ति किए जाने वाले गैस से आधी कीमत उक्त गैस की होगी। बताया जाता है कि उसकी कीमत 34 से 36 रुपये प्रति किलो होगी जो समय के साथ मामूली स्तर पर घटते और बढ़ते रहता है। सिलेंडर से गैस की कीमत 70 से 75 रुपये प्रति किलो तक पड़ जाती है।

 

भाड़े के मकान में रहने वालों को भी मिलेगा कनेक्शन

 

भाड़े के मकान में रहने वाले इच्छुक लोगों को भी पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके लिए उन्हें मकान मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!