समस्तीपुर:रीजनल नोडल अधिकारी बने पूसा के कुलपति डा पांडेय
Samastipur News: पूसा : किसानों को समर्पित भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान का रीजनल नोडल अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय को बनाया गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश भर में तीन क्षेत्रीय नोडल अधिकारी बनाये हैं जिनमें से सभी पठारीय क्षेत्रों के लिए कुलपति डॉ पांडेय को अधिकृत किया गया है. उनके साथ कई राज्यों के नोडल अधिकारी मिलकर कार्य करेंगे.
भारत सरकार का यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जायेगा. इसमें वैज्ञानिकों की टीम गांव में जाकर किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करेगी. बिहार राज्य के स्टेट नोडल अधिकारी बामेती के निदेशक होंगे. इसके लिए डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में भी वैज्ञानिक की 33 टीम बनाई गई है. हर टीम में विभिन्न विषयों के चार से पांच वैज्ञानिक होंगे. जानकारी के अनुसार हर टीम एक दिन में तीन गांव का दौरा करेगी. कुलपति डॉ पांडेय स्वयं बिहार के अतिरिक्त लगभग आठ अन्य राज्यों की कमान संभालेंगे.
पर्यवेक्षण करेंगे कि वैज्ञानिकों की टीम किसानों की समस्याओं का समाधान करें और उनके फीडबैक से भी क्षेत्रीय नोडल अधिकारी के कार्यालय को अवगत करायें. कई राज्यों में चलने वाले इस मेगा अभियान को लेकर कुलपति ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार विभिन्न वैज्ञानिकों को अलग-अलग निर्देश दिये गये हैं. कुलपति डॉ पांडेय अन्य राज्यों के राज्य नोडल अधिकारी के भी लगातार संपर्क में हैं ताकि भारत सरकार के इस मेगा अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सके.