बेगूसराय आरपीएफ ने प्लेटफार्म-2 पर छूटा बैग लौटाया, जताया आभार
बेगूसराय | ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक यात्री का छूटा हुआ बैग लौटाया। 23 मई को सोनपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से रेल मदद पोर्टल पर सूचना मिली थी कि बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक पिट्ठू बैग छूट गया है। सूचना के बाद आरक्षी सत्येंद्र कुमार पटेल ने बैग बरामद किया। बैग को आरपीएफ थाना बेगूसराय में सुरक्षित रखा गया।
25 मई को यात्री सदरे आलम, पिता मोहम्मद शबीर, निवासी चक्कजादो, वार्ड नंबर 4, थाना बलिगांव, जिला वैशाली, आरपीएफ थाना पहुंचे। उन्होंने पहचान पत्र और यात्रा टिकट दिखाकर बैग की मांग की। बैग में एक हॉट कोल्ड वाटर बोतल, पावर बैंक, चार्जर और इस्तेमाली कपड़े थे। पहचान और सत्यापन के बाद बैग उन्हें सुपुर्द किया।