बच्ची के साथ महिला का हथियार के साथ Reel: ‘आखिर तुम्हें आना है..जरा देर लगेगी..
मुजफ्फरपुर में एक महिला का हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है। वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में महिला देसी कट्टा के साथ नजर आ रही है। बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही जांच का आदेश दिया है।
वीडियो में दिख रही महिला हथौड़ी थाना इलाके की बताई जा रही है। ग्रामीण एसपी ने संबंधित थाने को निर्देश दिया है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि महिला के पास हथियार कहां से आया और उसका उद्देश्य क्या था। निर्देश के बाद हथौड़ी थानेदार वीडियो की जांच में जुट गए हैं।
वीडियो में बच्ची भी दिख रही है
वीडियो में दिख रहा है कि महिला हाथ में कट्टा ली हुई है। बैकग्राउंड में ‘आखिर तुम्हें आना है, जरा देर लगेगी’ हिंदी गाना बज रहा है। वहीं, महिला बगल में एक छोटी बच्ची भी दिखाई दे रही है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला हाथ में देसी कट्टा लेकर एक्टिंग करती दिख रही है। वीडियो की जांच की जा रही है। अगर यह वीडियो वास्तविक पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में पहली बात किसी महिला का हथियार के साथ वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो की लोकेशन और महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और किस मकसद से बनाया गया था। मामले की जांच जारी है और जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।