बिहार में 1.30 लाख टीचर्स का ट्रांसफर हुआ:15 जून तक मिलेंगे स्कूल, DEO तय करेंगे..
पटना.बिहार के 1.30 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन टीचर्स को उनके नए जिले आवंटित किए गए हैं। अब जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर पर इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। गर्मी की छुट्टियों के बाद शिक्षक अपने नए स्कूलों में योगदान देंगे।शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को ट्रांसफर संबंधी लेटर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि, ’15 जून तक सभी ट्रांसफर हुए शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।’
किस टीचर को कौन सा स्कूल मिलना है, उसे DEO तय करेंगे। शिक्षकों की ओर से ट्रांसफर आवेदन में दिए गए ऑप्शनों को भी DEO ही तय करेंगे। वो इसका निर्णय जिले में उपलब्ध वैकेंट सीट के आधार पर करेंगे.ट्रांसफर हुए शिक्षकों को 23 जून से 30 जून के बीच नए स्कूल को जॉइन करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि योगदान की तारीख से ही शिक्षक खुद अपने पुराने स्कूल से रिलीव माने जाएंगे।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल से होगा ट्रांसफर
शिक्षकों का ट्रांसफर पूरी तरह ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। सभी DEO को ट्रांसफर किए शिक्षकों की लिस्ट भेज दी गई है। पोर्टल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सिर्फ शिक्षकों के सब्जेक्ट्स, क्लास और स्कूल की जानकारी होगी। शिक्षकों के नाम और ID नहीं दिखेगी।ऐसे में DEO किसी भी आवेदन को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे। स्कूल आवंटन के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से लिस्ट की मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद संबंधित शिक्षकों के पोर्टल लॉगिन पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी।
स्वैच्छिक तबादले के लिए हुआ था आवेदन
पिछले साल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से स्वैच्छिक तबादले के लिए आवेदन मांगे थे। इसके जवाब में करीब 1.90 लाख शिक्षकों ने आवेदन किया था। विभाग ने पहले गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों और फिर महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया। अब विभाग ने एक साथ 1.30 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर को मंजूरी दी है।