दलसिंहसराय:मैजिक गाड़ी की ठोकर से साईकिल सवार की मौत,दूसरा घायल
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय – विद्यापति नगर रोड के पिपरपाती के पास अनियंत्रित मैजिक सवारी गाड़ी की ठोकर से साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को घटना स्थल को निजी अस्पताल था दूसरे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान मधेयपुर पश्चिम टोला निवासी स्व. जगदीश राय के पुत्र परमानंद राय (45) के रूप में की गई।वही निजी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की पहचान उसी गांव के वार्ड 11 निवासी स्व सागर राय के पुत्र अनिल राय के रूप में की गई है । मृतक के भाई सुरेश राय ने बताया कि मृतक सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के बाद साईकिल से अपने घर लौट रहे थे।
उनके साथ दूसरी साईकिल पर पर गांव के ही अनिल राय भी आगे आगे चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक सवारी गाड़ी ने परमानंद राय को ठोकर मारते हुए आगे जा रहे अनिल राय को भी ठोकर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहा इलाज के दौरान परमानंद राय की मौत हो गई। जबकि अनिल राय उर्फ कारी राय अस्पताल में इलाजरत है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। इधर मैजिक को भी लोगो को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन चालक भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि मृतक को एक लड़का तीन लड़की है। घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था।