हार्ट अटैक से हेडमास्टर की मौत:पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम
पटना.अरवल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मसुदा स्कूल के प्रधानाध्यापक का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतक शिक्षक राहुल कुमार मेहंदिया थाना क्षेत्र के मडै़ला गांव निवासी हैं, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुदा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। इस घटना ने न सिर्फ उनके गांव को, बल्कि पूरे शिक्षक समाज को शोक में डुबो दिया है।
पटना में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस
बताया जाता है कि बुधवार रात अचानक राहुल कुमार की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें फौरन पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे उन्हें नहीं बचा सके। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था।
गांव में पसरा मातम, नम आंखों से दी गई विदाई
जैसे ही गांव में राहुल कुमार के निधन की खबर पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। हर कोई स्तब्ध रह गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। गांव वालों ने उन्हें एक मिलनसार, सौम्य और सम्मानित व्यक्ति के रूप में याद किया।
शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति
राहुल कुमार को एक समर्पित शिक्षक और सजग समाजसेवी के रूप में जाना जाता था। उनके सहकर्मियों और विद्यार्थियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया, जो बच्चों की शिक्षा को लेकर अत्यंत प्रतिबद्ध थे। स्कूल के शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल कुमार की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।एक सहयोगी शिक्षक ने भावुक होकर कहा- “वे न सिर्फ एक शिक्षक थे, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सजग नागरिक भी थे।”
समाज में निभाई थी सकारात्मक भूमिका
राहुल कुमार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। गांव और आसपास के इलाकों में शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा। उनकी मृत्यु ने विद्यालय और समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है।