दलसिंहसराय:शादीशुदा प्रेमिका ने की खुदकुशी, प्रेमी के पास न्यूड वीडियो,वायरल करने की धमकी देरहा था
दलसिंहसराय में बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर शादीशुदा महिला ने खुदकुशी कर ली। मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।मौत से पहले महिला ने बताया कि पड़ोसी चांद कुमार के पास उसका न्यूड वीडियो है, जिसे वायरल करने की वो धमकी देता है। चांद शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। वीडियो वायरल होने औक बदनामी के डर से उसने जहर खा लिया।
मैं पटना का रहने वाला हूं। ससुराल में एक भी पुरुष के नहीं रहने के कारण 2018 से पत्नी के साथ यहीं रह रहा हूं। पड़ोसी चांद से पत्नी की जान-पहचान थी। उसके पास उसका न्यूड वीडियो था। जिसको दिखाकर ब्लैकमेल करता था। बदनामी के कारण पत्नी ने जहर खा लिया।
बुधवार को मिलने बुलाया, नहीं गई और जहर खा लिया
जानकारी के मुताबिक महिला को कोई भाई नहीं है। मायके में वो अपनी बूढ़ी मां और पति के साथ रहती थी। पति लोहा कारोबारी के यहां का काम करता है। काम के सिलसिले में दिनभर बाहर रहता था। देर रात घर लौटता था।इस बीच पड़ोसी चांद कुमार से महिला की दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ने पर पति की गैरमौजूदगी में घर आने लगा। अवैध संबंध के बारे पता चलने पर लड़का के परिजनों से कई बार झगड़ा भी हुआ।चांद ने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया था। वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता था। धमकी देकर घर से बाहर मिलने बुलाता था। बुधवार को फोन करके मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया। मंगलवार को चांद के परिजनों ने गाली-गलौज भी की थी।
उजियारपुर पुलिस करेगी जांच
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने बताया- ‘सदर अस्पताल में महिला के मौत की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है।’मौत से पहले महिला ने बयान दिया है। बयान उजियारपुर थाने को भेजा जाएगा। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई उजियारपुर पुलिस ही करेगी।’