पटना जंक्शन परिसर से जुड़ेगा मेट्रो स्टेशन, पार्किंग का होगा विस्तार
पटना.दूध मार्केट के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन को पटना जंक्शन परिसर से जोड़ा जाएगा। इससे ट्रेन से उतरने के बाद यात्री सीधे मेट्रो में सवार हो सकेंगे। पटना जंक्शन से शहर के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर बुधवार को दानापुर रेलमंडल के एडीआरएम आधार राज, मेट्रो प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी, पथ निर्माण और जंक्शन के अधिकारियों के बीच एक घंटा तक मंथन हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने जंक्शन गोलंबर, पार्किंग एरिया और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया।
मेट्रो चालू होने के बाद जंक्शन पर यात्रियों की गतिविधि बढ़ जाएगी। इसे निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में जंक्शन प्लेटफॉर्म के ईस्ट और वेस्ट में एक-एक एफओबी निर्माण होगा। एफओबी का चौड़ाई 40 फीट होगी, ताकि भीड़ रहने पर भी यात्री आसानी पार कर सकें। वहीं एफओबी के पास टिकट बुकिंंग काउंटर बनेगा ताकि यात्री आसानी से टिकट ले सकें। पटना जंक्शन मुख्य द्वार के पास पार्किंग एरिया का विस्तार किया जाएगा।
इससे मेट्रो स्टेशन या जंक्शन आने वाले यात्री आसानी से पार्किंग कर सकेंगे। दूध मार्केट से लेकर जीपीओ तक पार्किंग एरिया का विस्तार किया जाएगा। स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होगा। इसमें मेट्रो और ट्रेन दोनों से सफर करने वाले यात्री पार्किंग कर सकेंगे। टू व्हीलर और फोर व्हीलर मिलाकर 4000 से अधिक वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग होगी।