आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत:स्कूल से घर लौटते समय नंदनी पर गिरी बिजली
मुजफ्फरपुर में ठनका के चपेट में आने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से साइकिल से घर लौट रही थी। जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के भलुई सिकंदर गांव निवासी रमेश राय की बेटी नंदनी कुमार (14) सुबह स्कूल गई थी। नंदनी बी कल्याण स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 9वी कक्षा में पढ़ती थी। छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी। रास्ते में गौड़ा और बी कल्याण के बॉर्डर के समीप अचानक ठनका गिरा।
ठनका की चपेट में आकर घायल हुई छात्रा
नंदनी ठनका के चपेट में आ गई और जमीन पर गिर गई। महज कुछ पल में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मौके स्थानीय लोगो कि भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना के आलोक पर पुलिस मौके आपे पहुंची। नंदनी के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे। नंदनी चार बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि ठनका के चपेट में आने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई चल रही है।