दलसिंहसराय :पड़ोस के युवक ने अश्लील तस्वीर खींच किया ब्लैकमेल, तंग आकर महिला ने जहर पी लिया
दलसिंहसराय:उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के वार्ड संख्या 8 की एक महिला ने बुधवार की शाम जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में महिला के स्वजन उसकी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला के स्वजनों के अनुसार उसके पड़ोस का युवक ने उसकी अश्लील तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल करता था। जिससे तंग आकर उसने जहर पी लिया है।
बताया गया है कि पटना का रहने वाला युवक सुनील कुमार पटेल की शादी 2018 में मालती वार्ड संख्या 8 की रीता देवी से हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही रह रहा था। इसी बीच उसका पड़ोसी युवक ने उनकी पत्नी रीता देवी को ब्लैकमेल करने की नीयत से अश्लील फोटो खींच लिया और उसे दिखाकर मानसिक शोषण कर रहा था। इसी से उबकर उसने जहर पी लिया। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना से 112 पुलिस टीम मालती पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों की बात पर पुलिस पड़ताल कर रही है। पीड़िता के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज करने पर ही सच्चाई सामने आयेगी।