समस्तीपुर:पति से झगड़े के बाद गर्भवती महिला ने किया सुसाइड:पंजाब में रह रहे पति से फोन पर लड़ाई
समस्तीपुर में रात महिला ने साड़ी का फंदा बना कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले फोन पर पति से झगड़ा हुआ था। बच्चों के रोने की आवाज पर परिवार के लोग जुटे, तो महिला को नीचे उतरा, तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक महिला की पहचान गांव के पप्पू सदा की पत्नी चांदनी कुमारी (22) के रूप में की गई है।
मामला बिथान प्रखंड के लरझाघाट थाना क्षेत्र के बेलसंडी वार्ड पांच मोहल्ला का है। घटना की सूचना पर लरझाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बताया गया है कि महिला गर्भवती है।
घटना के संबंध में मृतक के ससुर अर्जुन साद का कहना है कि उनका बेटा पप्पू सदा पिछले 5 महीने से पंजाब में रहकर बोरी उठाने का काम करता है। उसकी पत्नी चांदनी देवी घर पर रहती है। उनका एक पोता भी है, जबकि उनकी बहू आठ माह की गर्भवती थी।
फोन पर कहासुनी के बाद रो रही थी महिला
बेटा रोजी-रोटी कमाने के लिए पंजाब गया था। मंगलवार शाम पति-पत्नी की शाम में फोन पर बातचीत हो रही थी । इसी दौरान दोनों के बीच फोन पर ही कहासुनी हो गई। फोन काटे जाने के बाद उनकी बहू अपने बच्चों के साथ काफी रो रही थी। परिवार के लोगों के समझाने बुझाने पर वह चुप हो गई । इसके बाद वे लोग चौक चले गए।
सदर अस्पताल में परिजन जुटे है।
देर शाम जब ससुर वापस लौटे तो उनका पोता रो रहा था और उनकी बहू घर के छप्पर में साड़ी के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। उसकी मौत हो चुकी थी। उनके हल्ला करने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी, फिर लोगों ने बहू को नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
रोसरा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने फंदे से लटक कर जान दी है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी मायके वालों ने कोई आवेदन नहीं दिया है।