Wednesday, May 21, 2025
Patna

किशनगंज में पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, 5 मिनट के अंदर खाली हो गई पूरी ट्रेन

 

पटना.किशनगंज में मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन (75720) के इंजन में आग लग गई। हादसे की जानकारी लगते ही ट्रेन में मौजूद यात्री बोगियों से बाहर निकले।देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन खाली हो गई। ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी। हादसा किशनगंज-कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर हुआ।जो किशनगंज से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है।

 

इस ट्रेन में लगभग 1500 यात्री सवार थे और इसमें लगभग 500 यात्री किशनगंज के थे। रेलवे के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा।किशनगंज RPF इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके शर्मा ने बताया कि ‘घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।’

यात्री बोले- चिल्लाने की आवाज हुई तो भागे

 

ट्रेन में सवार यात्री राकेश कुमार ने बताया- ‘आग लगने के बाद हम लोगों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। आधे घंटे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंची।’परगना बेगम ने बताया- ‘हम ट्रेन में बैठे हुए थे। इसी दौरान चिल्लाने की आवाज आने लगी। आग लगी है, भागो। ये सुनकर हम भी तुरंत ट्रेन से बाहर निकल गए। सारा सामान भी बाहर निकाल लिया।’

 

सुनीता कुमारी ने बताया- ‘आग लगने के बाद हम लोग तेजी से ट्रेन से उतरे। इसके बाद अब बस से अपने घर जाएंगे।हादसे के बाद ज्यादातर यात्रियों ने ट्रेन छोड़ा दी। NH-27 करीब होने की वजह से सभी बस से किशनगंज के लिए निकल रहे हैं।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!