समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर शख्स की मौत:पान की दुकान से परिवार का करते थे भरण-पोषण
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शहर के आजाद चौक के पास मंगलवार शाम ट्रेन से कटकर शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंधिया खुर्द वार्ड-6 मोहल्ला निवासी श्याम कुमार शाह के रूप में की गई है।
मृतक का भतीजा अभिषेक कुमार ने कहा कि चाचा अपने वार्ड के पंच थे। साथ ही गांधी चौक पर पान दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार शाम को खरीदारी करने के लिए समस्तीपुर आए हुए थे। इसी दौरान एलआईसी कार्यालय के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। हालांकि वह रेलवे ट्रैक पर क्यों गए यह अब तक पता नहीं चल सका है।
प्राथमिकी दर्ज की जा रही है
हालांकि चर्चा यह भी है कि पारिवारिक कलह के कारण घर से निकले थे। मुफस्सिल थाना की पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर सुगंधा ने कहा कि ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। घटना किस कारण से हुई है। यह जांच की जा रही है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।